छोटे सुविचारों से हम बहुत कुछ सीखते है। छोटे सुविचार हमे कम शब्दों में ही बहुत कुछ सिखा जाते है। अगर आपको भी सुविचार पढ़ने का शौक है और आप भी सुविचार पढ़ कर अपनी जिंदगी को बदलना चाहते हो तो आपको इस लेख में लिखे गए chhote suvichar hindi जरूर पढ़ने चाहिए।
अगर आप भी अपनी जिंदगी में बदलाव लाना चाहते हो और ढूंढ रहे हो अच्छे छोटे सुविचार तो आप एक सही chhote suvichar लेख में आए हो। इस लेख में हमने बहुत ही अच्छे छोट सुविचार लिखे है जिन्हें पढ़ कर आप अपनी जिंदगी के बारे में बहुत कुछ सिख सकते हो। अगर आपका भी मन सुविचार पढ़ने का करता है तो आपको इस लेख को सेव कर लेना है। इस लेख में हम टाइम टाइम पर सुविचारों को अपडेट भी करते रहते है। इस लेख के सुविचार आप अपने WhatsApp Status में भी लगा सकते हो।
छोटा सा सुविचार
वो हाथ,
जो वक्त पर साथ ना दे।
उस हाथ को फिर कभी नहीं थामना चाहिए।
प्रयास किए बिना,
आपकी क्षमता का कोई मतलब नहीं है..🤗
नशा करने से नाश होता है।
इस लिए नशा ना करे और अपने मन को शांत रखे।
अगर तुम्हे शक्ति चाहिए तो
ज्ञान हासिल करो। और सम्मान चाहिए तो
अच्छा चरित्र।
कभी कभी कुछ बातों का
हर इंसान को अफसोस होता है।
बेस्ट छोटे सुविचार
जिसे खुद पर भरोसा है।
वह लाख बार हार के भी
नहीं हारता।
संघर्ष ही कमजोर इंसान को
मजबूत बनाता है।
जिसके भीतर कुछ करने का जुनून व उत्साह नहीं है,
उसकी सहायता ना ही ईश्वर करता है और ना ही भाग्य।
दुनिया कुछ भी कहे तुम नाराज मत होगा।
अनजान लोग तो हीरे को भी कांच कहते है।
समय और शिक्षा का सही उपयोग से ही
व्यक्ति सफल बनता है।
ऐसे कमाओ या वैसे कमाओ
अपनी जिंदगी में बस तुम पैसे कमाओ।
जिसके पास ummid है वो करोड़ों बार हारकर भी नहीं हार सकता..!!
वक्त पर पसीना बहा लो
बाद में आशु बहाने की नौबत नहीं आएगी।
Chhote suvichar hindi mein
अगर आप टूटने के बाद भी मुस्कुरा सकते हो,
तो इस दुनिया में आप को हारने की तागत किसी में नहीं है।
अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है,
जो जिंदगी में सब की परवा करता है।
प्रयास करना चालू रखो,
कोई भी एक बार में परफेक्ट नहीं बना।
शब्दों से ज्यादा,
व्यवहार असर करता हैं...
सब समय का खेल है..
जो होना होता है वह सब समय पर ही होता है।
जितना कम सामान रहेगा
उतना सफ़र आसान रहेगा।
अकेलेपन इंसान को मजबूत
बनाता है।
10 छोटे सुविचार
कर्म बहुत ध्यान से कीजिए,
कर्म आपके भविष्य का निर्धारण करते है।
जब भी कोई काम करो,
मकसद स्पष्ट होना चाहिए।
जिन से उम्मीद ही न बचे
उनसे फिर शिकायते कहां रहती है...
मतलब की बात तो सब लोगों से हो जाती हैं..!!
बेमतलब की बाते जिससे हो जाए.. वही खास शख्स होता है..!!
आपको तब तक जीतने से
कोई नहीं रोक सकता जब तक
आप खुद हार नहीं मान लेते।
जब हम किसी का
अच्छा करते है तो हमारे साथ जरूर अच्छा होता है।
अगर कोई रास्ता
आपको डरा रहा है...
तो जरूर आपके आगे सफलता है।
जो व्यक्ति दूसरों की निस्वार्थ मदद करता है
उसके लिए बुरा समय भी
अच्छे समय में बदल जाता है।
वक्त बहुत कुछ सिखाता है।
लेकिन वक्त की एक खास बात है कि यह वक्त पर कभी नहीं सिखाता।
एक बात हमेशा याद रखना।
जो चीज़ आपको खुशी दे,
उसे दुनिया से छुपाकर रखें..🤗
सबके कर्म एक दिन सामने जरूर आयेंगे
वो क्या है ना, कर्म रिश्वत नहीं लेते।
प्यार तो बेरोजगारी में होता है,
नौकरी देखकर तो रिश्ते आते हैं।
साईकिल और ज़िंदगी
तब ही बेहतर चल सकती है,
जब चैन हो.😊😊😊
स्कूल छोटे सुविचार
समय और स्थिति
कभी भी बदल सकती है।
ज़िम्मेदारी वो पिंजरा हैं..
जो इंसान को कैद कर के रखता है।
जो मां बाप के सामने सर झुकाता है उस के सामने एक दिन
यह दुनिया सर झुकाती है।
वो रिश्ता,
जहां कद्र ना मिले
उस रिश्ते से दूरी बनाए रखना अच्छी बात है।
सब वक्त का खेल है
आप कितनी भी प्लानिंग कर लीजिए
होता वही है। जो वक्त चाहता है !!
अपने विचार ऐसे रखना चाहिए कि अपने विचारों पर भी किसी को विचार करना पड़ जाए।
अगर आपको इस लेख के सुविचार पढ़ कर कुछ सीखने को मिला है तो आप हमे कॉमेंट में जरूर बताएं इस लेख को आपको अपने उन दोस्तो के साथ भी शेयर करना चाहिए जिन्हें सुविचार पढ़ना पसंद है।
यह भी पढ़े :-