Best 140+ सबसे शानदार सुविचार हिंदी | Sabse sundar suvichar

0
नमस्कार दोस्तो इस लेख में हमने सबसे शानदार सुविचार हिंदी साझा की है। जिन्हें हर उस शख्स को पढ़ना चाहिए जिसे सुविचार पढ़ना अच्छा लगता है। सुविचार इंसान की सोच को सकारात्म बनाते है। Suvichar पढ़ने से इंसान की जीवन शैली पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। आप भी अपने जीवन को सही दिशा में लेजाना चाहते हो तो आपको इस लेख के सुविचार पढ़ने चाहिए।

इस लेख में सुविचार Students के लिए भी है। अगर आप भी एक छात्र है तो आपको भी इस लेख के सुविचार पढ़ने चाहिए। आपको अगर Motivation की जरूरत है तब भी आप इस लेख के सुविचार को पढ़ सकते हो। इस लेख में आपको प्रेरणा देने वाले प्रेरणादायक सर्वश्रेष्ठ सुविचार भी पढ़ने को मिल जाएंगे। 

सबसे शानदार सुविचार हिंदी

सबसे शानदार सुविचार हिंदी



समय का सही उपयोग करो क्योंकि समय
अंधा नहीं है देखता सबको हैं...!

समय बदलता है। 
जो समय का सही उपयोग करता है उस के लिए। 

बहुत कुछ टूटता हैं,
जब नया बनता हैं..🤗

प्रेम स्वभाव में होता है....
शब्दों में नहीं....

जीभ सुधर जाएं,
तो जीवन सुधरने में समय नहीं लगता..🤗
Sabse sundar suvichar


समय को समझना समझदारी है
समय पर समझना जिम्मेदारी है...

मन चाही जिंदगी बनती नही 
बनानी पड़ती है...!! 

बढ़ती हुई समझ, इंसान को
 मौन की ओर ले जाती है....

एक बात हमेशा याद रखना। 
जो आपसे कुछ नहीं चाहते,
वो आपसे वक्त चाहते हैं....

चाय हो और बिस्कुट ना हो
जैसे ज़िन्दगी तो हो
पर कोई सच्चा दोस्त ना हो,

सबसे शानदार सुविचार हिंदी Motivational



खुश रहना हैं तो..,
दुखी होने का कारण मत ढूंढो। 

अगर "ऊपर वाले" के साथ,
आपके सम्बन्ध मजबूत हैं...
आपका नीचे वाले कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते। 


दुःख इंसान का सबसे सच्चा मित्र है,
यही जिंदगी में सबक सिखा कर जाता है। 

सत्य केवल उन व्यक्तियों के लिए कड़वा होता है, 
जिन लोगों की जिंदगी सिर्फ झूठ से चल रही है। 
 
ये तो बस कहावत हैं,
अच्छे इंसान के साथ अच्छा ही होता हैं...!!

मौसम से एक बात तुम भी सिख लो
बक्त पर बदलना जरूरी है......!!!!!

जहां आपका होना न होना बराबर हो जाए,
तो आपके लिए सलाह है कि 
वहां आपका न होना ही बेहतर है..🤗


बार बार कोई नहीं आने वाला आपकी जीवन में। 
इस लिए हर शख्स की इज्जत और कद्र करना सिख लो। 

सुंदर शानदार सुविचार

Sabse sundar suvichar



जो हाथ में ना हो उसे
सोच कर परेशान नहीं होना चाहिए। 

हमेशा याद रखना अच्छे दिनों के लिए
बुरे दिनों में भी मेहनत करनी पड़ती है। 

#BUSY रहकर यह मालूम हुआ कि आधी
#PROBLEM तो #FREE रहने से थी

जी जान लगा कर मेहनत करने वाला व्यक्ति सबसे अच्छे ......
भविष्य का निर्माण करता है .......!!!!

धैर्य रखने वाला मनुष्य,
अपनीं इच्छानुसार सब कुछ प्राप्त कर सकता है..🤗

हर चीज ठोकर लगने से टूट जाया करती है। 
और जो चीज ठोकर खाकर ही मिलती हैं
उसे कामयाबी कहते है। 

Sabse sundar suvichar



समय बड़ा बलवान है सब
समय का खेल है .....
जिसका आ गया वो छा गया.....!!!!!!!

इतनी आसानी से मंज़िल का पता मिलता नहीं
मंजिल पाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। 

नए सुविचार


किसी को आपके हालात देख कर कोई फर्क नही पड़ता
आपको खुद ही अपने हालात बदलने होंगे..!!

मंज़िल चाहे कितनी भी ज्यादा ऊंची क्यों न हो 
हौसला रखने वाला जरूर पा लेता है। 

मुश्किल नही है कुछ दुनिया में,
मेहनत करने वाले हर काम को सफल बना देते हैं। 

समय के बार में एक बात बिल्कुल सही है कि
समय बहरा है
सुनता किसी की नहीं,
लेकिन अंधा नहीं है
देखता सबको हैं...!

एक बात बोलूं दोस्तो
योजनाएं गुप्त रखो .....
सफलता उच्च मिलेगी ......!!!!

एक बात याद रखना दोस्तो 
हमेशा समय पर भरोसा रखो....
हर चीज जीवन में किसी कारण से ही होता है ......!!!!!!

दोस्तो एक बात हमेशा याद रखना कुछ भी स्थाई नहीं है.....
ना लोग, ना चीजें, ना रिश्ते.....
ना ही जिंदगी..!

प्रेरणादायक सर्वश्रेष्ठ सुविचार


जिंदगी को आसान बनाने के 
दूसरों की खुशी का कारण बनो। 
जिंदगी अपने आप सुखी हो जाएगी। 

मैं आपको इंसान की फिदरत बताता हूं कि अगर
दुख ना होता तो इंसान ....
ईश्वर को भी भूल जाता .....!!!!!!

इस दुनिया का सबसे कड़वा सच यह है कि
चुप चाप सहते रहो तो
आप अच्छे हो......
बोल पड़ो तो आपसे बुरा 
कोई नहीं.....!

Sabse sundar suvichar



सोच खूबसूरत हो तो,
सब कुछ अच्छा नज़र आता है....

एक बात हमेशा जरूर याद रखना। 
साथ होना दोस्ती नही..   
साथ देना दोस्ती है......!!!!!!

अपनी मंज़िल का रास्ता 
दूसरों से पूछोगे तो भटक जाओगे,
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं ही तय करना पड़ता है। 

अच्छे मित्र और संस्कार
जहां पर पैसों से भी नहीं पहुंचा जा सकता 
उस मुकाम पर पहुंचा देते है।  


आपने हमारे द्वारा सबसे शानदार सुविचार हिंदी लेख को पढ़ा है तो हम आपका धन्यवाद करते है। आप इस Suvichar लेख को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते हो। आपको इस लेख का सबसे अच्छा सुविचार जो भी लगा हो उसे कमेंट में जरूर बताएं। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top