सच्चा मित्र पर निबंध हिंदी में 300 words | Sacha mitra par nibandh

दोस्तों आपको भी तलाश है सच्चा मित्र निबंध की तो आप एक सही लेख में आए हो इस लेख में हमने आपके लिए Sacha mitra par nibandh लिखा है जिसे आप पढ़ कर अपनी परीक्षा में लिख कर अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हो। मुझे लगता है कि आपका भी कोई न कोई सच्चा मित्र जरूर होगा आप सच्चा मित्र पर निबंध हिंदी में 300 words लेख को पढ़ने के बाद अपने उस सच्चे मित्र के साथ भी इस लेख को शेयर कर सकते हो।

सच्चा मित्र पर निबंध हिंदी में 300 words

 

सच्चा मित्र पर निबंध हिंदी में 300 words

जीवन में सच्चा मित्र मिलना किसी खजाने से कम नहीं होता है। सच्चा मित्र भी अमूल्य खजाना होता है। मेरे भी अनेक मित्र है परंतु राजेश मेरा सच्चा मित्र है और मेरा सबसे प्रिय मित्र है। मुझे उसकी इस सच्ची मित्रता पर गर्व है। हम दोनों की मित्रता को विद्यालय में और हमारे मोहल्ले में आदर्श के रूप में देखा जाता है क्योंकि हमारी यह दोस्ती स्वार्थ पर आधारित नहीं है।

राजेश एक अमीर परिवार से है उसके पिता एक प्रसिद्ध डॉक्टर है और उसकी मां एक अध्यापिका है राजेश उनका इकलौता पुत्र है। उसकी एक छोटी बहन भी है दोनों बहन भाई में बड़ा स्नेह है। उनके सारे परिवार का जीवन बड़ा ही नियमित है और राजेश भी एक अनुशासन प्रिय बालक है। राजेश अपने माता-पिता की हर बात को मानता है। उसमें एक अच्छे पुत्र के सभी गुण विद्यमान है।

राजेश मेरी कक्षा में ही पढ़ता है हम दोनों एक ही डेस्क पर देखते हैं। वह हमेशा मन लगा कर पढ़ाई करता है। सभी शिक्षक उससे प्रसन्न रहते है। वह पढ़ाई में बहुत अच्छा है वह हर वर्ष परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त करता है। सभी को उससे पर विश्वास है कि वह बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक लाकर स्कूल और माता पिता का नाम जरूर रोशन करेगा। वह अपना होमवर्क समय पर करता है और नियमित रूप से जांच करता है। उसे पुस्तकें पढ़ने का भी बहुत शौक है वह सदैव पुस्तकालय से पुस्तक लेकर अपना ज्ञान बढ़ाता रहता है। वह पढ़ाई में मेरी बहुत मदद करता है।

मेरा मित्र राजेश बड़ा होकर डॉक्टर बनना चाहता है। वह जो लक्ष्य बनाता है उसके लिए वह बहुत ज्यादा मेहनत भी करता है। मुझे भी वह पढ़ाई के लिए मोटिवेट करता रहता है मुझे पूरा विश्वास है कि वह बड़ा होगा अपना लक्ष्य अवश्य प्राप्त करेगा। राजेश मेरे पड़ोस में ही रहता है वह सदैव बड़ों का सम्मान करता है व सभी से मधुर बोलता है। हम दोनों सुबह प्रतिदिन पैदल घूमने जाते हैं दो तीन किलोमिटर की सैर करते है। इसके बाद हम बगीचे व्यायाम करते है। फिर घर वापस आ जाते हैं हम शाम के समय में 2 घंटे एक साथ मिलकर पढ़ाई करते हैं।

उसके माता पिता मुझे भी अपने पुत्र के जैसा ही मानते हैं। हम दोनों के परिवारों में आपस में व्यवहार भी अच्छा है। मेरा मित्र राजेश स्वभाव में बहुत अच्छा है उसमें मित्रता का गुण है। वह सदैव बड़ों का आदर सम्मान करता है वह पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बहुत अच्छा है। वह खेलकूद में भी आगे रहता है। हम दोनों स्कूल की फुटबॉल टीम में मिलकर खेलते हैं। मैं ईश्वर से उसकी दीर्घ आयु की कमाना करता हूं। मैं चाहता हूं कि हमारी मित्रता सदैव ऐसी ही बनी रहे।

यह भी पढ़े :-मेरा विद्यालय निबंध हिंदी में
मेरा देश भारत पर निबंध हिंदी में 1000 शब्दों का
मेरे प्रिय मित्र पर 10 लाइन निबंध
मेरा परिवार पर निबंध

Leave a Comment