टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में | Tc ke liye application

Tc ke liye application / टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें: यदि आप एक विद्यार्थी है तो आपको टी.सी. के बारे में जरूर पता होगा। टी.सी. का पूरा नाम ट्रांसफर सर्टिफिकेट होता है हमें टी.सी. की जरूरत जरूर पड़ती है। यहां जानते हैं कि हमें टी.सी. की जरूरत क्यों पड़ती है। टी.सी. की जरूरत हमें तब पड़ती है जब हमें एक स्कूल से दूसरे स्कूल में जाना होता है। तो आपको नये स्कूल में एडमिशन के लिए टी.सी. की आवश्यकता होती है। इसलिए यहां जानते हैं कि हमें टी.सी. के लिए आवेदन पत्र किस तरह लिख सकते हैं।

Tc ke liye application

Tc ke liye application

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
{ विद्यालय का नाम}
{ विद्यालय का पता}

विषय: स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु

मान्यवर,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा [अपना नाम], और मैं आपके विद्यालय की [ कक्षा में पढ़ते हैं] छात्र हूं मेरे पिता जीका जी का नाम [अपने पिताजी का नाम लिखें ] है [अब हमें वह कारण लिखना है जिसकी वजह से आप स्थानांतरण प्रमाण पत्र लेना चाहते हैं]  शहर का नाम [ जिस शहर में आप स्थानांतरण लेना चाहते हैं] विद्यालय का नाम [ स्कूल में आप नया एडमिशन लेना चाहते हैं] मैं स्थानांतरित होना पड़ रहा है मैंने अपनी पूरी बकाया फीस जमा कर दी है। अतः आपसे निवेदन है कि मेरा स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने की कृपा करें जिससे मैं अपनी आगे की पढ़ाई नए विद्यालय में जारी रख सकूं।

मुझे आशा है कि आप जल्द से जल्द मेरा स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने की कृपा करेंगे इसके लिए मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नाम:
कक्षा:
रोल नंबर:
अभिभावक के फोन नंबर:
दिनांक:

Set 1 { स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र }

Tc ke liye application

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर
कोटा

विषय: स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु

मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम गिर्राज है मैं आपके विद्यालय की कक्षा 9 वीं का छात्र हूं मेरे पिताजी का नाम राम प्रसाद बेरवा है मुझे पारिवारिक कारणों की वजह से यह विद्यालय छोड़ना पड़ रहा है अतः आपसे निवेदन है कि मुझे मेरा स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने की कृपा करें ताकि मैं अपनी आगे की पढ़ाई नए विद्यालय में जारी रख सकूं।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नाम: गिर्राज
कक्षा: 9 वीं
रोल नंबर: 15
फोन नंबर:
दिनांक 25/ 6/ 2025

Set 2 { टी.सी. के लिए एप्लीकेशन – Principal tc ke liye application in hindi }

Tc ke liye application

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर
कोटा

विषय: टी.सी. प्राप्त करने हेतु

मान्यवर,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम प्रिया नागर है मैंने सत्र 2024 – 2025 मैं आपके विद्यालय से कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण की है और मुझे अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रखने के लिए अन्य महाविद्यालय में प्रवेश लेना है जिसके लिए मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता है।

अतः आपसे निवेदन है कि जल्दी से जल्दी मेरा स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने की कृपा करें मैं आपकी सदेव आभारी रहूंगी।

धन्यवाद।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या,
नाम: प्रिया
कक्षा: 12 वीं
रोल नंबर: 20
फोन नंबर :

Set 3 { स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन }

Tc ke liye application

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
गवर्नमेंट कॉलेज
कोटा

विषय: स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन

मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम पंकज है मैं आपके महाविद्यालय की B. A. का अंतिम वर्ष का छात्र हूं हाल ही मेरे पिताजी का ट्रांसफर जो है वह जयपुर हो गया है इसके कारण मुझे और मेरे पूरे परिवार को जयपुर जाना पड़ रहा है। मुझे अपनी आगे की पढ़ाई जयपुर से करनी है इसलिए मुझे वहां के महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए स्थानांतरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मुझे मेरा स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने की कृपा करें ताकि मैं अपनी पढ़ाई नए महाविद्यालय में जारी रख सकूं।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नाम: पंकज
रोल नंबर : 15
दिनांक : 7/ 6 / 2024
फोन नंबर:

Set 4 { स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन }

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर
कोटा

विषय: स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु

मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम कुलदीप है और मैं आपके विद्यालय में कक्षा 10 वीं का छात्र हूं मेरे पिताजी का स्थानांतरण जोधपुर होने के कारण मेरा संपूर्ण परिवार भी उनके साथ जा रहा है इसलिए मैं भी उनके साथ जोधपुर जाऊंगा और मैं अपनी आगे की पढ़ाई वही के विद्यालय से करूंगा इसीलिए मुझे वहां के विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए मेरे स्थानांतरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरा स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने की कृपा करें ताकि मैं अपनी आगे की पढ़ाई नए विद्यालय में जारी रख सकूं।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नाम: कुलदीप
कक्षा: 10 वीं
रोल नंबर: 7
दिनांक: 20/4/2024
फोन नंबर:

यह भी पढ़े :- फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र

Set 5 { टी.सी. के लिए प्रार्थना पत्र – Tc ke liye application in hindi }

Tc ke liye application

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
गवर्नमेंट कॉलेज
कोटा

विषय: स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम राजेंद्र है और मैं आपके महाविद्यालय का B.Sc. का अंतिम वर्ष का छात्र हूं मैंने वर्ष 2024 में आपके महाविद्यालय से अपनी अंतिम वर्ष की परीक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण कर ली है लेकिन अब मैं उच्च अध्ययन के लिए अन्य महाविद्यालय में प्रवेश लेना चाहता हूं इसलिए मुझे मेरे स्थानांतरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरी टी.सी. देने की कृपा करें ताकि मैं अपने आगे का ध्यान जारी रख सकूं।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
नाम: राजेंद्र
रोल नंबर: 5
दिनांक: 20/4/2024
फोन नंबर:

Leave a Comment